गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत देर रात राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गरियाबंद अंतर्गत बारूका में रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 5 वाहन जप्त किया गया।
जप्त वाहन को पांडुका थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्यवाही में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सहायक खनिज अधिकारी मौजूद रहे। सहायक खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण करने पर लगाकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।