परीक्षा पे चर्चा : मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए विधायक मिश्रा

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशभर के बच्चों के साथ ’परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से संवाद किया। स्कूली बच्चों के साथ संवाद का यह 7 वां अवसर था, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा के भय से मुक्त रहकर भविष्य गढ़ने का मंत्र दिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा व विधायक गुरु खुशवंत साहेब विशेष तौर पर मौजूद रहे।


परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए उनके मन-मस्तिष्क में उठने वाली लहरों को शांत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री साय, मंत्री अग्रवाल, विधायकगण पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा व गुरु खुशवंत साहेब ने ऑडिटोरियम में मौजूद बच्चों से मुलाकात की और उनसे मौके पर संवाद किया।
स्कूली बच्चों के मन में उठने वाले सवालों का मुख्यमंत्री साय, मंत्री अग्रवाल सहित विधायक मिश्रा ने जवाब दिया और उनकी उलझनों का समाधान भी किया।