आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करे : कलेक्टर

छत्तीसगढ़

मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला अधिकारियों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला अधिकारी आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए  कर्तव्य निर्वहन करना सुरक्षित करें।कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि दायित्व निर्वहन के साथ ही आम जनों से भेट मुलाकात के दौरान आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत जारी निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार राजनीतिक  गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक पोस्ट से दूर रहने के कड़ी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके जिम्मेदार खुद स्वयं जिलाधिकारी होंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में अपने अधीनस्थों को भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी प्रकार के आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने कहा गया है। मतदान केंद्रों में छाया की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली, पंखा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने कहा है। मतदान केंद्रों में वॉल पेंटिंग करने कहा गया है। जिले के अंतर्गत जिन मतदान केंद्रों का विस्थापन किया गया है, इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को अवगत कराने और प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक दवाईयां की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।