Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ग्रामीण महिलाओं से नहाते समय गंदी हरकत

होली खेलने के बाद बोर पंप के पास नहा रही थी महिलाएं

16 लोगों के खिलाफ नाम जद एफआईआर

पुलिस ने 7 लोगों को दबोचा, 9 की तलाश जारी

बेमेतरा//
महिलाओं के साथ रौद्रा में हुए घटना पर पुलिस ने 7 लोगों को देर रात गिरफ्तार किया था। वहीं 16 लोगों के खिलाफ नाम जद एफआईआर किया है। ग्रामीण महिला के साथ गाली गलौज मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पकड़े गए 7 लोगों से पूछताछ के बाद 9 लोगों की तलाश जारी।
बता दें कि ग्रामीण महिलाएं होली खेलने के बाद बोर पंप के पास नहा रही थी, जिस समय 10 से 12 लोग ट्रैक्टर में बोर पंप के पास पहुंचे जहां महिलाएं नहा रही थी उन्हें हटने को कहा। जहां महिलाओं के साथ वाद विवाद हो गया। जिस पर गाली गलौच हुआ और महिलाओं के परिजनों सहित आस पास के लोग महिलाओं से बदतमीजी करते देख पहुंचे और उन्हीं के साथ हाथ पाई हुआ, फिर वापस चले गए ।
जिसके बाद ज्यादा संख्या में लोगों को लेकर आए और विवाद बढ़ गया, जिसमे दो से तीन लोगों को सर में गंभीर चोट आई। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हुए और सभी महिला सहित ग्रामीण देवर बीजा चौकी पहुंचे और शिकायत किए और जहां पुलिस चोटमर्रा निवासी सभी को पकड़ने गए। जिसमे चार लोगों को पकड़ लिया था चौकी लाते समय वह भी भाग निकले।
वहीं गुस्साए ग्रामीण महिलाओं ने चौकी का घेराव कर कार्रवाही की मांग की। जिस पर एसडीओपी ने सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिया, जहां देर रात 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया और 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया गया। जिसके बाद करीब 2 बजे समझाइश देने के बाद सभी ग्रामीण घर गए।

Popular Articles