धनुष के बॉडीगार्ड ने फैन को मारा धक्का

अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के साथ एक फोटो की चाह में अक्सर फैंस उनके पास भागते नजर आते हैं। कई बार तो सेलिब्रिटी अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हैं वहीं कई बार दूर से ही टाटा, बाय-बाय कहकर निकल जाते हैं। लेकिन, हाल ही में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ […]

अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के साथ एक फोटो की चाह में अक्सर फैंस उनके पास भागते नजर आते हैं। कई बार तो सेलिब्रिटी अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हैं वहीं कई बार दूर से ही टाटा, बाय-बाय कहकर निकल जाते हैं। लेकिन, हाल ही में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नागार्जुन के बाउंसर उनके एक दिव्यांग फैन के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आए थे। वीडियो के बाद मामला इतना बढ़ गया कि खुद नागार्जुन को फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और सुपरस्टार से जुड़ा ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसने नेटिजंस के गुस्से को और बढ़ा दिया है। वीडियो साउथ सुपरस्टार धनुष का है।

Korba Hospital Ad
इस वीडियो में धनुष मुंबई के जुहू बीच में अपने बाउंसर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता को देखने के बाद फैंस इस कदर खुश हो गए कि वह अभिनेता की ओर भागने लगे। लेकिन, वह धनुष की झलक देख पाते, उनके साथ सेल्फी ले पाते इससे पहले ही एक्टर के बॉडीगार्ड ने एक शख्स को धक्का मार दिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का नया मुद्दा बन चुका है। कई यूजर इस वीडियो को देखने के बाद धनुष पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News