सुशासन दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में देवाशीष, अदिति व लक्ष्मी रहे अव्वल

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायुपर । सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर और सेंट्रल लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए भारत रत्न ‘अटल बिहारी वाजपेयी और उनका मेरे जीवन पर प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में देवाशीष पटेल ने प्रथम स्थान, अदिति चौबे ने द्वितीय स्थान व लक्ष्मी निर्मलकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेता और प्रतिभागियों को उप संचालक रोजगार शशिकला अतुलकर, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल व पाथ एकेडमी की कोऑर्डिनेटर योगिता हुड्डा के हाथों प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन मंजुला जैन व सेंट्रल लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन माधुरी खलको द्वारा किया गया।