मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीटों की डिटेल जारी

0
33
Portrait an unknown male doctor holding a stethoscope behind

भोपाल। प्रदेश के निजी और शासकीय मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने सीटों का विवरण जारी कर दिया है। प्रदेश में पहली बार सर्वाधिक 30 मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हो रही है।

13 निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2,450 और 17 शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 2425 सीटें हैं, जो पिछले वर्ष 2275 थीं। यानी शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या भले ही अधिक है पर सीटें निजी कॉलेजों में ज्यादा हैं। इस वर्ष एक निजी और तीन शासकीय मेडिकल कॉलेज बढ़े हैं।

अगले वर्ष श्योपुर, सिंगरौली और बुधनी मेडिकल कॉलेज और जुड़ने के साथ इस वर्ष प्रारंभ हुए नीमच, सिवनी और मंदसौर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटें 50-50 से बढ़कर 150-150 होने की आशा है।

50-50 सीट इसी वर्ष बढ़ सकती हैं। निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 250 सीट वाले छह, 150 सीट वाले छह और 50 सीट का इसी सत्र खुला सीहोर की सत्य सांई यूनिवर्सिटी है।सीट आवंटन 29 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। सात सितंबर के बाद तस्वीर साफ होगी कि पहले चरण में कितनी सीटें भरीं और कितनी रिक्त रहीं, जिनके लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी।