Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड निलंबित

प्रभारी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी

CCF रायपुर और DFO बलौदाबाजार ने की संयुक्त जांच

बलौदाबाजार //
बायसन (वन्यप्राणी) की रहस्यमय मौत के बाद हुए लापरवाही मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना पोस्टमार्टम के शवदाह पर बीट गार्ड गोविंद केवट और डिप्टी रेंजर संतराम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रभारी रेंजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामला बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र का है
सीसीएफ रायपुर और बलौदाबाजार वनमंडल अधिकारी की संयुक्त जांच में वन्यप्राणी संरक्षण में घोर लापरवाही का मामला उजागर हुआ है। बलौदाबाजार वन मंडल के अंतर्गत अर्जुनी वन परिक्षेत्र में एक बायसन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। लेकिन इससे भी बड़ी चिंता की बात यह रही कि मृत बायसन का बिना पोस्टमार्टम के ही शवदाह कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिलते ही सीसीएफ रायपुर और बलौदाबाजार के वनमंडल अधिकारी ने संयुक्त जांच शुरू की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मौके पर तैनात बीट गार्ड गोविंद केवट और डिप्टी रेंजर संतराम ठाकुर ने अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरती है।

Popular Articles