Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारिश में भींगते हुए हितग्राहियों के घर पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा, सौंपा राशन कार्ड…

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 16 के पाली पारा पहुचे। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बरसात में वार्ड के निवासियों के घर-घर पहुच कर राज्य शासन की प्रचलित नवीन राशन कार्ड का हितग्राहियों के घर पहुचा कर दिए। यह पहली बार है जब कोई उप मुख्यमंत्री या मंत्री ने घर में जाकर हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया है। बता दे कि दो तीन दिन पहले उपमुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ समाज के हर वर्गो तक पहुचाने का विशेष जोर दिए है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राशन कार्ड वितरण से गरीब परिवारों को सस्ता और सुलभ राशन उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सभी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया को कुशल बनाया जाए ताकि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर राशन कार्ड मिले। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, राजेन्द्र सलुजा, कैलाश चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, मनिराम साहू, रामबिलास चंद्रवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद रिंकेश वैष्णव, प्रमोद शर्मा, उमंग पाण्डेय, सुनील साहू, सौरभ सिंह, हेमचंद चंद्रवंशी, अजय ठाकुर सहित समस्त पार्षदगण, नागरिक उपस्थित थे।

Popular Articles