Friday, May 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

BIG BREAKING : जिले के 96 निजी विद्यालयों को DEO ने किया ब्लैक लिस्टेड, मची खलबली

छ ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत नवीनीकरण के लिए केवाईसी पूर्ण नहीं करने रुका मार्च माह का वेतन

जांजगीर चांपा//

छ ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत नवीनीकरण के लिए केवाईसी पूर्ण नहीं करने पर शासकीय विद्यालय प्रमुखों के माह मार्च वेतन रोकने की कारवाई की गई है । 100 निजी विद्यालयों को ब्लैकलिस्टेड किए जाने का पत्र भी जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चाँपा ने संबंधित प्राचार्यों को लिखा है
छ ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 9 वी से 12 वी की नवीनीकरण की माह दिसंबर से प्रारंभ करते हुए 1 माह के भीतर पूर्ण करने की समय सीमा राज्य कार्यालय द्वारा दी गई थी नवीनीकरण के कार्य पूर्ण करने हेतु जिला कार्यालय द्वारा समय समय पर सूचना पत्राचार भी किया जाता था कि कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे इस हेतु सभी तक सूचना पहुंचे इसके लिए जिला कार्यालय से व्हाट्स अप चैनल भी तैयार किया गया परन्तु आज भी कई ऐसे विद्यालय है जहां नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया।

96 निजी स्कूलों ने भी बरती लापरवाही

शासन केंद्र व राज्य दो स्कीम के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जिनसे केंद्रीय छात्रवृत्ति अजा अजजा के विद्यार्थियों को आधार आधारित भुगतान के लिए ओटीआर व एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करने के निर्देश पिछले 1 हफ्ते से दिए गए थे परंतु 97 अशासकीय संस्था है जिनके लापरवाही और सुस्ती के चलते संपूर्ण जिले अजा अजजा विद्यार्थियों का छात्र वृत्ति का भुगतान लंबित है। जिले के शासकीय संस्थाओं में केवाईसी हेतु जिला के शिक्षा अधिकारी अपनी कार्यवाही के चलते शासकीय संस्था का केवाईसी पूर्ण करा लिया है परन्तु अशासकीय संस्था की मनमानी रवैए से शासन का कार्य प्रभावित होता नजर आ रहा है।यहां तक कई ऐसे अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य या वहां के स्टाफ है जिन्हें मोबाइल चलाना तो दूर अपनी ही संस्था की जानकारी भी इन्हें पता नहीं।इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा है।

Popular Articles