नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया निशाने पर है। पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी पहले टेस्ट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत ने उस तरह से खेलने की जरूरत ही नहीं की जैसी जरूरत थी। आकाश ने कहा कि भारत के गेंदबाज भी पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाने में नाकाम रहे। पहले टेस्ट में केएल राहुल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ किया था। लेकिन शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी ने इस पर पानी फेर दिया।