Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बालको हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का दीपक यादव व शांतिनगर निवासी विकास, रोहित गिरफ्तार

शराब भट्ठी में तोड़फोड़ व कर्मियों से मारपीट का मामला

जल्दी शराब नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया

बिलासपुर – कोरबा//
थाना रतनपुर की पुलिस ने कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र के 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना में घटना दिनांक 7 मई को रात्रि लगभग 09:30 बजे सूचना मिला कि ग्राम लखराम शराब भट्ठी में कुछ लोग जल्दी शराब नहीं देने की बात पर शराब भट्ठी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ व शराब भट्ठी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से पुलिस टीम रवाना कर ग्राम लखराम शराब भट्ठी के पास से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर शराब भट्ठी में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पकड़कर थाना लाया गया। मारपीट के आहत की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर, आरोपियों
विकास चौहान पिता उदय चौहान उम्र 26 वर्ष, रोहित चौधरी पिता बारेलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी दोनों शांतिनगर तथा दीपक यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाल्को थाना बाल्को को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, एएसआई पवन सिंह, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक संजय यादव, पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Popular Articles