Friday, April 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सागौन बाड़ी में मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

कोरबा//
कोरबा-चांपा मार्ग के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसमा के साप्ताहिक बाजार के समीप सागौन बाड़ी में एक युवक की लाश मिली है। राहगीरों की नजर सागौन बाड़ी पर पड़ी लाश पर पड़ते ही उनके होश उड़ गए। एक युवक के सिर को पत्थर से कुचला हुआ था, जिसकी लाश खून से लथपथ पड़ी थी। जिसे देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल 112 की टीम को दी। जहां मौके पर पहुंच टीम में संबंधित थाना उरगा पुलिस को दी।
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी घटना की सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करते अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जहां सूचना मिलते ही कोरबा सीएसपी भूषण एक्का भी मौके पर पहुंचे।
युवक कौन है, और कहां का रहने वाला है इस बात का पता नहीं चल सका है। लेकिन उसके सिर पर हत्या करने वालों ने बेरहमी से पत्थर से कुचल कर मारा है। युवक का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचले जाने के चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसे जगह को घेराबंदी कर सील कर दिया मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
उरगा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करें।

Popular Articles