थल सेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें घोषित

छत्तीसगढ़ दुर्ग

दुर्ग। सेना भर्ती के लिए इंडियन आर्मी के वेबसाइट पर 22 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीद्वारों के ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गयी है। विभिन्न श्रेणी के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22, 23, 24, 25, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03 मई को निर्धारित 5 स्थानों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई,. दुर्ग एवं जगदलपुर में आयोजित की जायेगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में कुल 11 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें दुर्ग जिले में भिलाई में 4 एवं दुर्ग में 2 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रतिदिन ऑनलाइन परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट / एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर ही लिया जायेगा। उम्मीद्वार प्रवेश पत्र भारतीय सेना के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।