

घटना के बाद आरोपी जवान ने की ख़ुदकुशी
मणिपुर में जवान ने की अंधाधुन फायरिंग
इम्फाल//
मणिपुर के इम्फाल पश्चिम जिले के लामफेल स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 120वीं बटालियन के हवलदार संजय कुमार ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इसके बाद संजय कुमार ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि संजय कुमार असम के रहने वाले थे और उनकी तैनाती त्रिसुंडी स्थित कैंप में थी।