महासमुंद । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 42-महासमुंद के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक रविंद्रनाथ प्रसाद सिंग, 41-खल्लारी के लिए नियुक्त प्रेक्षक विवेक एल भीमनवार, 40 बसना के लिए नियुक्त प्रेक्षक अजीत नारायण हजारिका और 39 सरायपाली के लिए नियुक्त प्रेक्षक जफर मलिक ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्ज़र्वर की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिला पंचायत के सभा कक्ष में शनिवार को हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे।
बैठक में उपस्थित चारों विधानसभा के सामान्य प्रेक्षकों द्वारा मतगणना दिवस को प्रत्येक राउण्डवार संकलित किये जाने वाले जानकारियों के संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक राउंड की जानकारी संकलित हो जाने पर उसे संबंधित प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिसे प्रेक्षकों द्वारा जांच के बाद आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाना है। बैठक में प्रत्येक राउंड की विधानसभावार जानकारी संकलित करने के लिए विधानसभावार माइक्रो ऑब्जर्वर को चिन्हांकित करते हुए संबंधित प्रेक्षक के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बैठक में मतगणना संबंधी अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में सभी रिटर्निंग अधिकारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।