छिंदवाड़ा।
सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाने के सपने संजो रहे छिंदवाड़ा के वार्ड 45 के पार्षद भूरा भावरकर को वार्ड के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बीती रात कहीं से लौट रहे पार्षद भावरकर को कुछ लोगों ने उनके वार्ड में घेरकर धुन दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं और अपने किसी समर्थक के साथ पार्षद गाड़ी पर जान बचाकर भागे। यह घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पार्षद भूरा भावरकर की शिकायत पर देहात थाने में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि सरकारी जमीन पर आंगनवाड़ी भवन बनाने के नाम पर बन रहे भवन को लेकर पार्षद भावरकर व वार्डवासियों के बीच बीते दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था और अब मारपीट में बदल गया है।
पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते आज वार्ड वासियों ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर किया देहात थाने में प्रदर्शन किया। वार्ड वासियों की मांग है कि जब विवाद और मारपीट दो पक्ष हुई है तो पार्षद के ऊपर मामला क्यों नहीं पंजीबद्ध किया गया।