उप मुख्यमंत्री शर्मा केंद्रीय जेल की उस बैरक में पहुंचे, जहां उन्हें किया गया था बंद
रायपुर।
डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा रायपुर केंद्रीय जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वे जेल के अंदर उस सेल में भी गए, जहां उन्हें कवर्धा कांड के दौरान बंद किया गया था। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव हर जगह मनाया जाएगा। घर-घर में दीये जलेंगे। वहीं प्रदेश के सभी जेल भी रोशन किए जाएंगे, मिठाइयां भी बांटी जाएगी।
500 वर्षों बाद भगवान राम अपने महल में विराजमान हो रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कैदियों से जुड़ी कई व्यवस्थाओं और समस्याओं को लेकर जेल अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जेल का निरीक्षण करने के दौरान उस जगह को भी देखा जहां मुझे फर्जी एफआइआर दर्ज करके पिछली कांग्रेस सरकार ने बंद किया था।
जेल में क्षमता से अधिक कैदी को लेकर उन्होंने कहा कि 10 नए बैरक बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा हुई है। जेल में जो भी अव्यवस्था है, उसे दूर की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जेल डीआइजी एसएस तिग्गा, जेलर एमके प्रधान समेत अन्य अधिकारी साथ थे।