अनेक मुद्दों को लेकर बोला हल्ला
पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल।
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस ने आज 13 फरवरी को राजधानी भोपाल में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश में बेरोजगारी, हरदा हादसे, अपराध, महिला सुरक्षा को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के अलावा भारी संख्या में कांग्रेसियों के खिलाफ सड़क पर हल्ला बोल दिया है।
जैसे ही कांग्रेसी विधानसभा घेराव करने के लिए पीसीसी दफतर से निकले तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। लेकिन फिर भी अपनी मांगों को लेकर कांग्रेसी अड़े रहे। जिसके बाद जीतू पटवारी और बीवी श्रीनिवास बेरिगेड पर चढ़ गए जिसके बाद पुलिस ने इन्हे रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारी तितर बितर हो गए। पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को रेकने के लिए रेड क्रॉस हास्पिटल के पास बेरिगेटिंग की गई थी। फिर भी कांग्रेसी झंडे लहराते हुओ लगातार आगे बढ़ते रहे। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया समेत कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज विधानसभा में ऑनलाइन गेम पर जीएसटी लगाने वाले संसोधन बिल का भी विरोध किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “नई सरकार बनी, उन्होंने कहा था कि हम 2 लाख नौकरियां पहले वर्ष देंगे। उन्होंने कहा हर घर रोजगार देंगे। इन्होंने ऑनलाइन जुआ लीगल कर दिया। जुए और सट्टे की सरकार सुनी है हमने? ये जुए सट्टे सी सरकार नहीं चलेगी। मध्य प्रदेश के अभिभावकों ने बच्चों के रोजगार के लिए कमल को वोट दिया जुए सट्टे खिलवाने के लिए कमल को वोट नहीं दिया। जुए सट्टे की सरकार के विरोध में युवा सड़क पर है।”