Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक

कांग्रेस ने कर्ज, बेरोजगारी, महंगाई पर विधानसभा में किया विरोध

कर्ज लेकर घी पी रही BJP सरकार – सिंघार

भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। नेताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने BJP सरकार पर कर्ज लेने और प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे “कर्ज लेकर घी पीने वाली सरकार” करार दिया।

Congress MLA reached the assembly with a bowl
Congress MLA reached the assembly with a bowl

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि “जब नेतृत्व कमजोर हो, तो कर्ज बोझ बनता है और जनता उसका खामियाजा भुगतती है। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में जो किया है, वह न केवल वित्तीय अपराध है, बल्कि यह राज्य के भविष्य के साथ भी एक भयानक धोखा है।”

Congress MLA reached the assembly with a bowl
Congress MLA reached the assembly with a bowl

सिंघार ने कहा कि “भाजपा और उसके मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिर्फ राज्य को कर्ज के बोझ तले दबाया, बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस कर्ज को जनता की खून-पसीने की मेहनत से भरे खजाने में बदल दिया। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया, और अब भी कटोरा लेकर भीख मांग रही है।”
मीडिया से बात करते हुए सिंघार ने कहा कि सरकार इतना कर्ज तो ले रही है लेकिन विकास नहीं कर पर रही है। जनता को सुविधा नहीं मिल रही है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, लाडली बहनों को योजना की किस्त नहीं मिल पा रही है लेकिन सरकार विदेशों में जाकर लगातार कर्ज ले रही है।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles