लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्था पूरी कर लें : कलेक्टर

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर । कलेक्टर रेडक्रास सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होंगे, आचार संहिता भी कुछ दिनों में प्रभावशील हो जाएगी। मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं पूरी कर लें। जिन अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटि लगाई जानी है। प्रतिपरीक्षण कर सूची बना ली जाए। लोकसभा चुनाव गर्मी के दिनों में होंगे अतएव विशेष रूप से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मतदान के समय में वृद्धि होने की संभावना देखते बिजली की निर्बाध आपूर्ति का इंतजाम रखें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी विभाग जनता की समस्याओं यथावत निराकरण करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण आवासीय काॅलोनी में नगर निगम को सौंपने के साथ उनके मेंटनेंस तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि सीएसपीडीसीएल कार्यशैली में सुधार लाते हुए तेजी से कार्य करें। जिससे आम जनता को राहत मिले। शहर में कई स्थान पर ट्रांसफॉर्मर खुले हुुुए हैं, उन्हें जल्द कवर लगाएं ताकि दुर्घटनाएं ना हो, यदि असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे  विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंचाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करें। महतारी वंदन योजना के संबंध में परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी की आधार सीडिंग का काम पूर्णता की ओर है। कलेक्टर ने समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं सभी विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।