The MLA started the Pragati Yatra https://khaskhabar.news

दो पालियों में कमिशनिंग और सामग्री वितरण

कर्वधा छत्तीसगढ़

कवर्धा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपादित कराने की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 08 अप्रैल 2024 सोमवार को कमिशनिंग एवं सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण अलग-अलग समय निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कबीरधाम गीता रायस्त ने बताया कि जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कमिशनिंग का प्रशिक्षण दो पाली में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 11 बजे और 01 बजे आयोजित की गई है। इसी प्रकार दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण 04 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमिशनिंग और सामाग्री वितरण का प्रशिक्षण में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।