शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने बिरसा मुण्डा मेडिकल कालेज शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मेडिकल कालेज के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सीधे मरीजों से चर्चा की तथा मरीजों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश कमिश्नर ने डीन मेडिकल कालेज डॉ गिरीस बी रामटेके एवं अन्य प्रशासकीय अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने मेडिकल कालेज के प्रवेश द्वारा में निरीक्षण के पूर्व मरीजों से चर्चा की, चर्चा के दौरान डिंडौरी जिले के ग्राम अमनी पिपरिया के मरीज रामपाल से चर्चा की। चर्चा के दौरान मरीज रामपाल ने कमिश्नर को बताया कि सोनोग्राफी रिपोर्ट के अभाव में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती नहीं किया जा रहा है, जिस पर कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित डीन एवं अन्य चिकित्सकों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा चिकित्सा अधिकारियेां को निर्र्देश दिए कि वे मरीज रामपाल को तत्काल भर्ती कराएं तथा उसे समुचित उपचार मुहैया कराएं।