सुबह -सुबह नगर भ्रमण पर निकले कलेक्टर, साफ-सफाई का लिया जायजा

छत्तीसगढ़ बलोदा बाजार

बलौदाबाजार । जिले के नगरीय निकायों में हुए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को अधिकारियों के साथ सुबह -सुबह बलौदाबाजार नगर का भ्रमण कर अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई तथा साफ़ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान सड़क पर निर्माण सामग्री जैसे गिट्टी, रेत एवं मलबा बिखरे पड़े देखकर गहरी नाराज़गी जाहिर करते हुए तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ततकाल सड़क से  सामग्रियो को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर में साफ सफाई पर  ध्यान देते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने, नगर की सौंदर्यीकरण पर जोर देने तथा अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई  के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सब्जी बाजार में अवैध रूप से  संचालित मटन मार्किट  को हटाने की गई कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्रवाई के उपरांत बिखरे पड़े मलबों को हटाने तथा अच्छी तरह से समतलीकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाजार में निर्मित शौचालयों  की साफ -सफाई के भी निर्देश दिए। इसके पाश्चत कलेक्टर ने नए मटन मार्केट के लिए  निर्धारित स्थल का मुआयना किया। उन्होंने व्यवस्थित रूप से मटन मार्केट संचालन के लिए जरूरी जैसे बिजली,पानी, नाली  निर्माण, जैविक अपशिष्ट पदार्थों का उचित निपटान तथा दुकानों के शटर को पेंट कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सड़क के किनारे लगने वाले  ठेले व खोमचों के लिए  वेंडिंग जोन निर्धारित करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि सड़क किनारे ठेले -खोमचों  की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में परेशानी होती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है।  

इस दौरान तहसीलदार राजू पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।