Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत संचालित विकास कार्यों का लिया जायजा

बीजापुर । कलेक्टर संबित मिश्रा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार अर्न्तगत संचालित विकास कार्यो का जायजा लेने कांवड़गांव, हिरोली, पुसनार एवं गंगालूर पहुंचकर विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान हिरोली कैम्प के समीप निर्माणधीन पुल, कांवड़गांव में निर्माणधीन पीडीएस गोदाम एवं पुसनार में निर्माणधीन आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान कांवड़गांव स्कूल के बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शिक्षादूत से ली तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए चिकित्सा अधिकारी गंगालूर को आवश्यक निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्यकर्मी, डाक्टर, दवाईयों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों, मलेरिया इत्यादि के जांच एवं उपचार सहित अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

कन्या रेसीडेंसियल गंगालूर में बच्चों की पढ़ाई, भोजन व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन कर मच्छरों से बचाव हेतु खिड़कियों में जाली लगाने, परिसर को साफ-सुथरा रखने, मध्यान्ह भोजन  में गुणवत्ता रखने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रेड्डी के पीडीएस दुकान का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों को दी जाने वाली खाद्यान के बारे में जानकारी ली एवं दुकान में रखे राशनकार्डो को हितग्राहियों को वापस करने के निर्देश दिए।

तहसील कार्यालय गंगालूर में प्राप्त सभी प्रकार के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। वहीं ग्राम पंचायत गंगालूर के मोदीपारा में स्थित आंगनबाड़ी का अवलोकन कर दर्ज बच्चों एवं हितग्राहियों की जानकारी ली।

इस दौरान उद्यान रोपणी केन्द्र पामलवाया का भी अवलोकन किया पामलवाया में क्रेडा के सोलर लाईट का सुधार करने के निर्देश दिए। पौधोत्पादन बढ़ाने, ग्राफ्टेड बैगन, टमाटर का उत्पादन सहित अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles