Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

एमसीबी । कलेक्टर डी.राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जनपद पंचायत भरतपुर के सभागार में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर इस्माइल खान, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैंकरा, बीआरसी देवेन्द्र कुमार गुप्ता व विभिन्न स्कूल के प्राचार्य  और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में कलेक्टर ने सत्र 2023-24 की शैक्षणिक सत्र के परीक्षा परिणाम एवं शिक्षा की गुणवत्ता स्तर की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने  स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षकों की उपस्थित, छात्रों के नामांकन और उनके शैक्षणिक प्रदर्शन की स्थिति पर विशेष रूप से समीक्षा की। कलेक्टर वेंकट ने निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है, उन्हे तुरंत पूरा किया जाए और स्वच्छता, शौचालय की सुविधा, बिजली, पेयजल की उपलब्धता आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षा की कक्षा संचालित करने का निर्देश दिए गए। जो प्राचार्य अनुपस्थित थे उनसे टेलीफ़ोनिक चर्चा की गई।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles