Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने एनआईसी कक्ष से पहली बार ली ऑनलाइन साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

दंतेवाड़ा । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एनआईसी कक्ष से पहली बार ऑनलाइन लिंक के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि समय को देखते हुए अब नये युग की शुरुआत हुई है देश में बढ़ते नवीन टेक्नोलॉजी और एप के लॉन्च होने से कई समस्याओं का समाधान अब तुरंत ही हो जाती है। बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष से जुड़कर कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने ही कार्यालय से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग द्वारा अपने कार्यालय में एक लिपिक को डीएमएफ से संबंधित सभी कार्य के लिए नोडल नियुक्त किया जाए ताकि सभी डीएमएफ के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग एवं देखरेख सही तरीके से हो सके। इसके साथ ही उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार ग्रामों में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण के लिए हितग्राही चिन्हांकित कर प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष ध्यान देने और नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत,पेयजल इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन करने कहा और पात्र महतारी लाभार्थियों को उनकी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। नारी निकेतन को सर्वसुविधायुक्त बनाने और वहां  निवासरत महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास हेतु शासकीय विभाग के रिक्त पदों पर कलेक्टर दर में नियुक्त करने को कहा।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को तत्काल समन्वय स्थापित कर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभाग प्रमुखों से बारी-बारी समय-सीमा के प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेते हुए निराकरण के करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा युक्तियुक्तकरण के लिए प्रारंभिक तैयारियों पर चर्चा में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों  से अपने अनुभाग के स्कूलों की तैयारी का संज्ञान लिए साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से भी शालाओं का चिन्हांकन तथा सूची तैयार करने का भी समीक्षा की। स्कूल शिक्षा विभाग के जाति प्रमाण जारी करने का लक्ष्य के आधार पर कार्यवाही हेतु बीईओ से जानकारी लेकर कार्य को गति देने के निर्देश दिए, साथ ही शाला त्यागी-अप्रवेशी छात्रों की सूची को अपडेट करवाने कहा गया। मनरेगा के तहत अपूर्ण कार्यो के रिपोर्ट पर चर्चाकर निर्माण एजेंसियों से कार्यों में प्रगति लाने कहा। इसके साथ ही जनपद पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की भौतिक प्रगति और पीडीएस दुकानों के निर्माण को गति देने तथा पूर्ण भवनों को तत्काल हस्तांतरित करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जुड़े थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles