Monday, January 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, जनदर्शन में मिले 101 आवेदन

सूरजपुर । कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की सभी समस्याओं को ध्यान से सुनें एवं के संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर व्यास ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा।

कलेक्टर ने कहा कि रिकॉर्ड रूम में रखे राजस्व व अन्य रिकॉर्ड को व्यवस्थित किये जायें। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से इसका निराकरण करने की बात कही ताकि रिकॉर्ड आसानी से त्वरित रूप में प्राप्त हो सकें। इसके अलावा कलेक्टर व्यास ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहीं भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा 101 आवेदकों के विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles