कलेक्टर ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ली बैठक

कलेक्टर ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ली बैठक

कोरबा I मुख्यमंत्री (विभागीय मंत्री) के निर्देशानुसार विगत दिवस कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उच्च शिक्षा से संबंधित आधारभूत संरचना एवं गुणात्मक विकास के संबंध में आयोजित की गई। सभी महाविद्यालयों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत […]



कोरबा I मुख्यमंत्री (विभागीय मंत्री) के निर्देशानुसार विगत दिवस कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उच्च शिक्षा से संबंधित आधारभूत संरचना एवं गुणात्मक विकास के संबंध में आयोजित की गई। सभी महाविद्यालयों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। महाविद्यालयों में मुख्य समस्या अतिरिक्त शिक्षण कक्ष की आवश्यकता, तकनीकी ज्ञान एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्मार्ट क्लास, छात्रों हेतु साइकल स्टैंड, बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर, विज्ञान के प्रायोगिक कार्य हेतु अधोसंरचना, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नवीन पाठ्यक्रम की पुस्तकें, पेय जल हेतु आरओ युक्त मशीन आदि समस्याएँ प्रमुख थीं।
कलेक्टर ने धैर्य से सभी महाविद्यालयों की समस्या सुनी एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उक्त बैठक में अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. साधना खरे, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. शिखा शर्मा, डा. मदनमोहन जोशी, डॉ. चन्द्रभूषण शर्मा, डॉ. जे एल चौहान, डा. डेजी कुजूर, डा. मनहरण अनंत, आसमा सिंह, एवं राघवेन्द्र देवांगन उपस्थित रहे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News