लोकसभा निर्वाचन में सहयोग देने वालों का कलेक्टर ने किया धन्यवाद ज्ञापित

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने समय सीमा की बैठक ली।कलेक्टर साहू ने सभी विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा किया। बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यहां उपस्थित और अनुपस्थित सभी को लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी […]

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने समय सीमा की बैठक ली।कलेक्टर साहू ने सभी विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा किया। बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Korba Hospital Ad
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यहां उपस्थित और अनुपस्थित सभी को लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। लोकतंत्र के इस पर्व में आम मतदाताओं की व्यापक तौर पर हिस्सा लिया। प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में पूरा सहयोग मिला। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में मीडिया की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। मीडिया प्रतिनिधियों से निर्वाचन में सकारात्मक सहयोग मिला। सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ मतदान कार्य संपन्न कराया। 

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जवानों ने दिन-रात और कड़ी धूप और गर्मी में निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीम भावना से जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सजगतापूर्वक दायित्व निभाया।

कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, मतगणना कार्य में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी- कर्मचारियों एवं अन्य सभी जन को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News