नारायणपुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव ने विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतगणना स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण करते हुए पार्किंग, मतगणना कक्ष में सीसीटीवी लगाने सहित समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मतगणना 14 टेबल में 19 राउंड में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिये। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जेएल मानकर सहित निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।