सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की सुबह 8 बजे कलेक्टर कार्यालय में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्र ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर कार्यालय के और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। सभाकक्ष में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गीत, विचार की प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की धर्मपत्नी उपमा साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी लोगों के मेहनत ही देश की व्यवस्था को बनाए रखा है। देश के शहीदों को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं उनके बलिदान से देश आजाद हुआ। आप सभी अपना कार्य कर रहे हैं यह आपकी उपलब्धि है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारतवासी हैं। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभाकक्ष में कहा कि हम इस अवसर पर उन वीर शहीदों को याद करें, जिन्होंने हमारे देश को अक्षुण, व्यवस्थित व्यवस्था बनाया है। हमारे देश की इस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। देश की स्वतंत्रता को बनाए रखेंगे और ऊंचाई पर लाना होगा। हम अपने देश की सेवा अपने जिम्मेदारी का ईमानदारी से वहन करते हुए कर सकते हैं। उन सभी वीरों को नमन जिन्होंने देश की आजादी के लिए प्राण का न्यौछावर किया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन, प्रभारी अधिकारी बृजेश ठाकुर ने संबोधन किया। डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में जो स्थिति है उसके मद्देनजर हमने जो स्वतंत्रता पाई है उसे बरकरार रखें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, पूर्व अधीक्षक आर.आर. अजगल्ले, सहायक प्रोगामर कुंज बिहारी गहरे और जे.आर. रात्रे ने गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।