दूसरे दिन कसडोल पहुंचे कलेक्टर, पीठासीन व मतदान अधिकारियों प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ बलोदा बाजार

बलौदाबाजार । लोकसभा निर्वाचन के सुचारू, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण कल से प्रांरभ हो गया है। 

इस तारतम्य में आज दूसरे दिन कलेक्टर के एल चौहान विकासखंड कसडोल अंतर्गत डीएवी स्कूल छाछी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मतदान प्रक्रिया को गंभीरता से लेने प्रोत्साहित किया। उन्होंने ने मतदान दलों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट एवं पोस्टल बैलेट हेतु अनिवार्य रूप से प्रपत्र भरने के लिए भी कहा। चौहान ने मशीन की क्रिया कलापों एवं किन प्रक्रियाओं में गलती होने की संभावनाएं रहती है उन चरणो को विशेष रूप से अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराते हुए उनके शंकाओ को दूर किया। प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर ने मतदान दलों को मॉक पोल की प्रक्रियाएं,मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को इपिक कार्ड के अतिरिक्त अन्य 12 महत्वपूर्ण दस्तावेज में से किसी एक दस्तावेज को लेकर मतदान केन्द्र में मतदान हेतु आने के संबंध में जानकारी दिए। साथ ही मतदाता रजिस्टर एवं निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति व मतपत्र लेखा 17 सी को ध्यानपूर्वक भरने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण प्रशिक्षण में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सामूहिक रूप से मतदान के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। बता दें कि कसडोल में दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 597 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कल पहले दिन लगभग 600 कर्मचारी प्रशिक्षित हुए थे। साथ ही कल तीसरे दिन लगभग 350 लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, कसडोल एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,गिरौदपुरी एसडीएम धु्रव, तहसीलदार विवेक पटेल, नीलमणि दुबे, जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।