राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिले के सभी जनपदों में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम के तहत विकासखंड स्तरीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे एबीस सीएसआर पहल के वालिएंटर द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत तथा छात्रों द्वारा स्वच्छता पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में कलेक्टर संजय अग्रवाल जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम अर्जुनी में आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के विभिन्न स्थलों की साफ-सफाई की। कलेक्टर ने स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम तहत वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राही समूहों एवं सचिवों को सम्मानित किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने दुकानदारों को कचरा प्रबंधन एवं उचित निपटान के संबंध में जानकारी दी और सार्वजनिक स्थान में गंदगी करने के लिए गुरुदेव कृषि केंद्र अर्जुनी पर जुर्माना भी लगाया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत दिनेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंदुमती साहू, रामकुमार गुप्ता, जनपद सदस्य मनीष साहू, श्रीमती निर्मला सिन्हा, मोहनीश साहू, योगेश पटेल, दिनेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।इसी तरह जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मुरमुंदा में एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। साथ ही पेंटिंग एवं मॉडल निर्माण भी किया गया। बच्चों द्वारा रैली निकाला गई तथा ग्राम के मुख्य क्षेत्र की साफ-सफाई भी की गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, विकासखंड परियोजना मैनेजर, ग्राम पंचायत मुरमुंदा से सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं समस्त महिला समूह उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत जनपद पंचायत छुरिया के अधीनस्थ ग्राम पंचायत भकुर्रा में स्वच्छाग्राही समूह द्वारा साफ-सफाई की गई एवं उस स्थान पर पौधारोपण भी किया गया। अभियान को सफल बनाए रखने हेतु ग्रामीणों को आस-पास के कचरे की साफ-सफाई करने, स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच लाने, नालियों की साफ-सफाई करने, स्वच्छता शुल्क देने, नारा दीवाल लेखन का संदेश दिया गया।जनपद पंचायत राजनांदगाव ग्राम पंचायत जोरातराई ( म ) में स्वच्छता तिहार एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों, महिला स्वसहायता समूह तथा ग्रामीणजन को इको ब्रिक्स बनाने, सूखा एवं गीला कचरा में अंतर उनका समुचित निपटान, माहवारी स्वच्छता, ओडीएफ प्लस मॉडल व घर की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी दी गयी। सीईओ जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता दीदीयों को पैसा नहीं देने वाले परिवारो के घर डोर टू डोर पहुंचकर स्वच्छता राशि ( यूजर चार्ज ) देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर गांव की गली-गली में घूमकर स्वच्छता संबधित नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। स्वच्छत्ता ही सेवा कार्यक्रम प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रत्येक गांव में अक्टूबर तक कैलेंडर अनुसार मनाया जायेगा। जिसमें सभी विभाग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
Top 5 This Week
Related Posts
ग्राम अर्जुनी में आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर
[smartslider3 slider="2"]