Tuesday, May 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

बालोद । संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित जनदर्शन मंे कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुंचे लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन आज से नियमित रूप से प्रारंभ हो गया है। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर चन्द्रवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उन सब से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जनदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे व संयुक्त कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने भी आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उसके निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सतमरा निवासी कृष्ण कुमार एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मुड़िया निवासी राम विलास ने अपने जमीन का सीमांकन करने तथा मुस्लिम समाज डौण्डीलोहारा के प्रतिनिधियों ने अपने समाज के लिए जमीन आबंटित करने की माँग की। ग्राम कमरौद निवासी रामेश्वर यादव ने बारिश के दौरान अपने घर से पानी की निकासी व्यवस्था तथा कुंदरू पारा बालोद के निवासियों ने पेयजल के लिए अपने मोहल्ले में नल लगाने की मांग की। लाटाबोड़ निवासी नामदेव ने खाता विभाजन करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया।

Popular Articles