Saturday, January 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में सरोज सलाम ग्राम सुलेंगा द्वारा नगर सैनिक उंचाई में छूट प्रदान करने, सनातन मेरसा आरईएस कालोनी नयापारा द्वारा आर.ई.एस. कालोनी क्वाटर नं. 15 की दरवाजा खिड़की का रंग रोगन कराने, श्रीमती सुकारो निवासी बखरूपारा एवं सलमा नाग ग्राम शांतिनगर द्वारा नक्सल पिड़ित प्रमाण पत्र प्रदाय करने, समस्त ग्रामवासी डुमरतराई द्वारा नक्सल प्रभावित परिवारों तथा आत्म समर्पित नक्सलियों के आवास निर्माण हेतु भूमि आरक्षित करने, प्रधान अध्यापिका प्राथमिक शाला कोलियाभाटा द्वारा स्कुल भवन, शौचालय और बउड्रीवाल मरंम्मत के संबंध में, संजय कुमार उसेण्डी ग्राम कुतुल द्वारा एजुकेशन लोन देने हेतु, अध्यक्ष स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ नारायणपुर एवं ओरछा द्वारा जिला खनिज न्यास मद से स्थानीय अतिथि शिक्षकों को शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ कार्य करने, जगतराम सूर्यवंशी निवासी बाकुलवाही द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाने, उप सरपंच ग्राम पंचायत करलखा द्वारा अस्वच्छता हेतु, बिरसींह पात्र ग्राम बेलगांव और श्रीमती भागवती ग्राम बाकुलवाही द्वारा, पट्टे की जमीन वापस दिलवाने, समस्त पत्रकार जिला नारायणपुर द्वारा सी.बी.आई जांच की सिफारिस कर पत्रकारों को न्याय दिलाने, सरपंच एवं अन्य 9 ग्राम पंचायत गरांजी द्वारा पिकड़ी तालाब से नाली का रास्ता बदलने व अतिक्रमण हटाने, रनोती कुमेटी एवं अन्य 4 ग्राम पंचायत बेलगांव द्वारा रोजगार के संबंध में, सरपंच एवं अन्य 26 ग्राम पंचायत पिड़ियाकोट द्वारा तेन्दूपत्ता फड़ खुलवाने, ग्राम पंचायत तारागांव, बड़गांव एवं आतरगांव द्वारा 2024 में नया धान खरीदी केन्द्र ग्राम पंचायत तारागांव में खोलने, सरपंच ग्राम पंचायत तारागांव द्वारा द्वितीय क्षेणी सड़क निर्माण कार्य के संबंध में, समस्त ग्रामवासी बड़गांव द्वारा ग्राम कनेरा को ग्राम पंचायत बड़गांव से हटाकर अन्य पंचायत में सम्मिलित करने, समस्त ग्रामवासी रायनार द्वारा पट्टा प्रदाय करने, रायनार नदि में स्टाप डेम सह पुलिया निर्माण तथा रायनार मुख्य मार्ग से बुलभट्टी तक सड़क निर्माण के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर बिपिन मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles