बेमेतरा । कलेक्ट्रेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले 32 आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए। इस जनदर्शन में लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं, जैसे पानी, बिजली, सड़क, और सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों को उठाया। कलेक्टर ने अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आदेश दिया। जनदर्शन का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना और सरकारी सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जन चौपाल में 32 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे, जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जन चौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम बड़गड़ा के निवासी संतोष लोधी ने अपने कृषि पर दुसरे द्वारा किया कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी राम वर्मा ने ऑनलाइन भूमि रिकार्ड सुधार करवाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा के समस्त पंचगण ने विकास कार्यो में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम खाम्ही निवासी राधेलाल निषाद ने उपस्वास्थय केन्द्र मरका में प्रसव कराने में मना करने, अभद्र व्यवहार करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ ग्राम अंधियारखोर के समस्त ग्रामवासी ने पुलिया एवं नाली से अतिक्रमण हटाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी तरह गली को अतिक्रमण कर बेल्डिग दुकान चलाया जा रहें उसे हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम परसबोड़ निवासी भागवत घृतलहरे ने चार माह मजदूरी भुगतान दिलाये जाने के संबंध में, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण करने, आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर अंकिता गर्ग, सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।