दुर्ग । जिले के कलेक्टर ऋृचा प्रकाश चौधरी ने 11 जनवरी को नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन 4 खुर्सीपार में वार्ड 42 में स्थापित मणिकंचन केन्द्र (एस.एम.एल.आर. सेंटर) का निरीक्षण किया। उन्होनंे यहां पर कचरे के पृथ्थकीकरण कर, कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को देखी। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को मणिकंचन केन्द्र के रिक्त भूमि मे पेड़ पौधे लगा कर हरियाली से अच्छादित करनें निर्देशित किया। उन्होने डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया कि जानकारी प्राप्त कर कहा कि शहर की सफाई जनभागीदारी के बिना पुरा नहीं हो सकता लोगो में जागृति लाना होगा, कि घर से निकलने वाले गीला एवं सुखा कचरा को अलग कर के डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन में देवें। जिलाधीश ने सुखा कचरा से आय अर्जित करने के टीप भी दिये। उन्होने शास्त्री मार्केट, नंदनी रोड व्यावसायिक क्षेत्र तथा दुर्गापारा, शक्तिपारा वार्ड 38 एवं 42 क्षेत्र में चल रहे नाली एवं सड़क सफाई कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाये हुए पाईप लाईन का समय समय मे जाँच करे ताकि लोगो को शुद्ध पानी मिले। इस अवसर पर नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश कुमार ध्रुव और अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।