Wednesday, April 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मतगणना मॉक ड्रिल में तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोण्डागांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना 04 जून को स्थानीय शासकीय शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के पूर्व रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में मतगणना में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। जहां दोनों लोकसभा क्षेत्रों बस्तर एवं कांकेर के लिए 14-14 मतगणना टेबल लगाए गए हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर ने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, मतगणना कक्ष में मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाकमत पत्रों, ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना, व्हीव्हीपैट स्लिप काउंटिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी मतगणना अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा करते हुए मतगणना से संबंधित सवालों के माध्यम से उनकी तैयारियों की परीक्षा लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मतगणना कार्य को पूर्ण सतर्कता और त्रुटि रहित तरीके से सम्पन्न करने के लिए सभी को सजग रहने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना देने एवं सभी की पूर्ण जांच के उपरांत ही प्रवेश देने को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग भोई, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कोण्डागांव निकिता मरकाम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी केशकाल अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles