कलेक्टर ने इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़

मोहला । कलेक्टर एस जयवर्धन ने इंटरनेशनल कराते  चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित रूप से और अभ्यास करें, और खेल के क्षेत्र में अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करें। कलेक्टर ने कहा कि नियमित अभ्यास से और अधिक निखार आता है। उन्होंने मूल मंत्र देते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। हार हो जाने पर हताश नहीं होने को कहा। साथ ही जीत जाने पर अभिमान नहीं करने की सीख दी। उन्होंने खेल भावना के साथ अपने जीवन को गति देने कहा।

उल्लेखनीय है कि विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के 22 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 13 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस  में चैंपियनशिप 7 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत के 13 राज्य के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

कलेक्टर एस जयवर्धन ने गोल्ड मेडल जीतने पर सुरेंद्र कुमार मंडावी व सावित्री धुर्वे को सम्मानित किया। इसी प्रकार सिल्वर मेडल के लिए शैलेंद्र कुमार तुलावी, प्रभाशाह मण्डावी, देविका मण्डावी, अमित मांझी को सम्मानित किया। इसी प्रकार ब्राउन मेडल के लिए कीर्ति शाह मण्डावी, विजीता मण्डावी, प्रियंका कोढ़ोपी, मथुरा कोमरे, शैलेन्द्री बोगा, रवि कुमार कतलाम एवं सतीश कुमार आंचला को सम्मानित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, कोच फुलेश्वरी पुड़ो, जिला कांकेर कराते संगठन के अध्यक्ष शिवलाल पुड़ो उपस्थित थे।