धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् नगरी विकासखण्ड के श्रृंगीऋषि इंग्लिश स्कूल जंगल पारा में शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मण्डल ने बताया कि शिविर में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति 41 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 19 लोगों को कार्ड वितरण किया गया। इसी तरह 122 बसाहटों में रहने वाले 1721 परिवारों के लगभग 6 हजार 297 लोगों को पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है। इसके तहत् कमार जनजाति वाले ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए गैर संचारी रोगों की रोकथाम जांच और उपचार किया जा रहा है और स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जा रहा है। इस कार्ड में व्यक्ति की सम्पूर्ण स्वास्थ्यगत जानकारी जैसे उच्चरक्तचाप, सुगर, कैंसर, सिकलिंग, हृदय की बीमारी, कॉनिक किडनी की बीमारी आदि इन्द्राज होता है।
कलेक्टर सुश्री गांधी के निर्देशानुसार नगरी सिविल अस्पताल में 5 बेड कमार जनजाति के लिए विशेष आरक्षित रहेगा, ताकि इस वर्ग के लोगों को चिकित्सा सुविधा में किसी तरह की परेशानी ना हो। जिला में कमार जनजाति के 6 हजार 297 में से 4 हजार 131 का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। अब तक निःशुल्क 4 हजार 827 कमार जनजाति के लोगों की स्कनिंग में टी.बी. जांच में 2 पॉजिटिव, सिकलिंग जांच में 15 सिकलिंग पॉजिटिव, सर्वाइकल कैंसर 3 सस्पेक्टेड, मुख के कैंसर 41 सस्पेक्टेड, उच्च रक्तचाप की जांच में 224 हायपरटेंशन, सुगर के 192 एवं 1 केश किडनी रोग से संबधित पंजीकृत हुए है, इनका निःशुल्क उपचार जारी है और लगातार शिविर लगाकर इन्हें स्वास्थ्यगत सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।