कोण्डागांव । मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने मानव प्रबंधन उप समिति से अनुमोदन कराकर रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निर्देशित किया। जिसमें अकुशल कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर स्थानीय प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता देने हेतु निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कार्यशील पूंजी हेतु मंडी बोर्ड को प्रस्ताव भेजने तथा प्लांट हेतु प्लेसमेंट एजेंसी, मक्का परिवहन, रासायनिक सामाग्री, कोल एवं ऐश डिस्पोज़ल हेतु निविदा आमंत्रित करने तथा सेंट्रल बैंक द्वारा स्वीकृत कार्यशील पूंजी हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करने, संयंत्र संचालन हेतु मक्का क्रय करने तथा वैधानिक संपरीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ नीलम टोप्पो, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, एआरसीएस केएल उईके, ईई विद्युत विभाग द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, खाद्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।