बेमेतरा । लोकसभा निर्वाचन 2024 – संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कलेक्टर व ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आज करने में कलेक्टर की दिशा सभाकक्ष में ज़िला अधिकारियों की बैठक ली। ज़िला अधिकारियों की मतदान प्रक्रिया में भूमिका निर्विवाद होने पर हार्दिक बधाई दी।
कलेक्टर शर्मा ने बारी-बारी से अधिकारियों को सौपें गए कार्यो को कुशलतापूर्व व संपन्न कराने पर भूरी भूरी प्रसंशा भी की। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को लोकसभा निर्वाचन की होने वाली मतगणना हेतु मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों ,माईक्रोआर्जवर का प्रशिक्षण कराये। आप लोगों ने मतदान संबंधी महत्वपूर्ण कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ संपन्न किया है। मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने मतगणना कार्य सुचारू संपादन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपनें के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, गुड्डूललाल जगत,ज़िले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पूर्व मे चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कराने मे जुट जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को शिक्षा सत्र-24-25 से जिले में और बेहतर शिक्षा गुणवत्ता करने पर जोर दिया। ताकि बच्चों का और बेहतर परीक्षा परिणाम आ सके। इसलिए अभी से कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षा में पढ़ने वाले बच्चो पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम व ज़िला कार्यालय प्रमुख अपने ज़िले में भ्रमण के दौरान स्कूलों में जा कर शिक्षा गुणवत्ता का भी अवलोकन करने की बात कही। उन्होंने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के मदिरा अहातों का भी निरीक्षण करें।साथ ही विभागीय गाइड लाइन अनुसार सुविधाओं को भी देखने कहा।कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों के भू -आवंटन करने पर भी बल दिया । उन्होने स्कूलो में न्यौता भोजन संबंधी जानकारी ली। उन्होने ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में शासकीय अवासों मे अवैध रूप से निवास कर रहे लोगो पर सख़्त कार्रवाई कर पात्र कर्मचारी को आवास आवंटित करने की कार्रवाई करें।