Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने सिकल सेल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गरियाबंद । विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को मनाया जाएगा। इस दिन सिकल सेल जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सिकलिन बिमारी की रोकथाम और बचाव के प्रचार प्रसार के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर से सिकल सेल  जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही सिकल सेल बीमारी का निशुल्क जांच और इलाज शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सिकल सेल के लक्षण और उसके प्रभाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता रथ रवाना के अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु पाल सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Popular Articles