मतदाता रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छत्तीसगढ़ महासमुंद

महासमुंद । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में दिव्यांगों एवं 85़ आयु के वृद्धजन मतदाताओं को मतदान दिवस को केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके आवास स्थल तक पहुंचाने के लिए ”दिव्यांग मतदाता रथ“ चलाया जाएगा। यह पूरी तरह निःशुल्क होगा। विगत दिनों कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो जिले के 04 विधानसभाओं में प्रचार-प्रसार के लिए चलेगी। 

यह दिव्यांग रथ मतदान दिवस के दिन विधानसभा के मुख्यालय जनपद पंचायतां मे 02 नगर पालिका मुख्यालय 02 व नगर पंचायत मुख्यालय में 01 कुल 21 वाहन मौजूद रहेगी। दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं द्वारा 1950 नम्बर पर फोन लगाकर अपने आवास पर बुला सकते है, तथा मतदान केन्द्र तक सुगमता से पहुंचकर मतदान करने के उपरांत अपने आवास में सकुशल वापस हो सकते है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को वाहन बुक कर शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है। इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, दिव्यांग रथ के जिला प्रभारी एवं उप संचालक समाज कल्याण  संगीता सिंह व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।