Sunday, January 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने श्रीराम लला दर्शन के जत्था को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट परिसर सारंगढ़ से श्रीराम लला दर्शन योजना अंतर्गत चौथे जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विगत तीन माह से प्रत्येक माह 30 व्यक्तियों का दल प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना किया जा रहा है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के देखरेख के लिए एक केयरटेकर के रूप में संलग्न कर भेजा गया है। सभी श्रद्धालुओं को जिले से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक बस से, फिर बिलासपुर से अयोध्या तक रेल से ले जाया जाएगा। वहां प्रभु रामचन्द्र जी के दर्शन के बाद दल की वापसी होगी। 

इसी क्रम में अयोध्या से बिलासपुर रेल से और बिलासपुर से सारंगढ़ जिला मुख्यालय तक वापसी बस से होगी। यात्रा के प्रारंभ से अंत तक भोजन, बस, रेल आदि की सेवा छत्तीसगढ़ सरकार के योजना के तहत निःशुल्क है। सभी श्रद्धालुओं के रवानगी के पूर्व मेडिकल चेकअप किया गया था। सभी श्रद्धालु नागरिकों ने रवानगी के पूर्व भगवान रामचन्द्र जी का भजन किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक जुगल किशोर केशरवानी, अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित वरिष्ठ नागरिक अब्बास अली उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="2"]

Popular Articles