Sunday, May 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कलेक्टर ने किया वजन तिहार के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ के वार्ड-3 के आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर वजन तिहार के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने वजन तिहार में आए बच्चों का स्वागत गुलदस्ते देकर किया और बच्चों से बातें की।

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 23 सितंबर तक बच्चों का वजन तिहार संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने पालकों को पोषण स्तर के प्रति जागरूक करने के साथ साथ नियमित रूप से स्कूल में प्रवेश कराने के पहले आंगनबाड़ी केन्द्र में दिए जाने वाले अनौपचारिक शिक्षा प्रदान किए जाने के संबंध में निर्देशित किया। वजन तिहार में बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जिसमें बच्चे सेल्फी फोटो खिंचवा रहे हैं। इस दौरान परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार साहू, डॉ. आर.बी. तिवारी उपस्थित थे।

Popular Articles