बीजापुर । कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने शनिवार को उसूर ब्लॉक के दुगईगुड़ा के बालक आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय की अव्यवस्थाओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां पदस्थ अधीक्षक को मूल शाला में वापस भेजने व उक्त अधीक्षक के एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
ज्ञात हो कि कलेक्टर अनुराग पाण्डेय प्राथमिकता के साथ जिले के सभी स्कूल, आश्रम, छात्रावासों एवं पोटाकेबिनों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, परिसर की स्वच्छता सहित सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। स्वयं कलेक्टर एवं जिले के नामजद अधिकारियों द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, एसडीएम उसूर भूपेन्द्र गावड़े, तहसीलदार सूर्यकांत घरत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।