कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

छत्तीसगढ़ बेमेतरा

बेमेतरा । ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के दो प्रमुख स्कूलों-सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित पीजी कॉलेज बेमेतरा में गुरुवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना और समाज को नशा मुक्त बनाना था।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और यह समझाया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि समाज और परिवार को भी गंभीर संकट में डालता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे अपने जीवन में नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

’कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा न करने और इसके खिलाफ अभियान चलाने की शपथ ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे खुद नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवार, दोस्तों व समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।’इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, उप संचालक, समाज कल्याण विकास, श्रीमती बरखा कासू,ज़िला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे, डीएमसी एन. वर्मा, स्कूलों और कॉलेजों के प्रधान पाठक,प्राचार्य, प्रिंसिपल,शिक्षकगण, अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सभी ने नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।कलेक्टर ने कार्यक्रम के अंत में यह भी कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और जिले के हर नागरिक तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया जाएगा।’