Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चुनाव नतीजों के बीच सीएम योगी का आया बयान

नई दिल्ली ।   लोकसभा चुनाव के नतीजों का अधिकतम भाग सामने आ चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से एक पोस्ट किया। पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा कि भारत की जनता-जनार्दन ने लगातार तीसरी बार NDA को स्पष्ट बहुमत प्रदान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई भी दी।  सीएम योगी ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में आगे लिखा,”अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में NDA को पूर्ण बहुमत का जनादेश प्राप्त हुआ है। यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की नीति, नेतृत्व और निर्णयों पर देश की जनता के विश्वास की मुहर है।” उन्होंने आगे लिखा, “परिवार भाव के साथ जुटे भाजपा-एनडीए गठबंधन के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं जनता-जनार्दन का आभार!”

Popular Articles